Saturday, November 14, 2020

कुछ ज़रूरी बातें

हम ऐसे समाज का हिस्सा है दोस्तों
जहां बाप की इज्जत बेटी के हाथ मे होती है 
लेकिन जायदाद के कागजाद बेटे के हाथ मे..
........................................................... 
जब कभी बाप बनोगे तो समझ आएगा 
क्यूं देर रात घर आने पर पापा चिल्लाते है..
........................................................... 
वक्त से पहले हादसों से लड़ा हूँ,
मैं अपनी उम्र से कई साल बड़ा हूँ।
........................................................... 
आज जो दर्द सह रहे हो
कल वो आपकी ताकत होगी। 
........................................................... 
शब्दों का वजन तो बोलने के भाव से पता चलता है, 
बाकि Welcome तो पायदान पर भी लिखा होता है !!
Be positive

✤Join:

No comments:

Post a Comment