Sunday, July 23, 2023

सही राह

"सही राह.......☝
"सुधा...... क्या हाल बना रखा है तुमने अपना... 
अब तो तुम्हारे बदन से भी मसाले की खुशबू आती है....

मोहन ने बाथरुम से निकलते ही सुधा को देखा और गुस्से से बड़बड़ाने लगा ....सुधा ने मोहन की ओर देखा और आँखे झुका ली....

"नाश्ता तैयार है....मोहन चिल्लाते हुए बोला...
गुस्सा अपनी चर्म सीमा पर था
"जी ....संक्षिप्त सा जवाब सुनाई दिया...

"आज फिर ब्रेड आमलेट.... तुम्हारे पास मेरे लिये समय ही नही रहा ... 
झटके से प्लेट पीछे सरकाते हुए मोहन तैश मे बोला... फिर वही खामोशी....मोहन गुस्से से भन्ना गया 
"टिफीन भी रहने दो ऑफिस में ही खा लूँगा...."
 कहते हुए मोहन ने गाड़ी की चाबी उठाई और तेजी से निकल गया

रास्ते भर मूड ऑफ रहा...आँफिस मे पहुंच कर बिजी हो गया तो सब भूल गया लेकिन शाम होते होते फिर वही कोफ्त.... 
घर तो जाना ही पड़ेगा....

जैसे ही गाड़ी में बैठा कि मां का फोन आ गया ...
अनमने  मन से फोन उठाया,,,, न उठाता तो मां चिंतित होकर बार बार फोन करती ही रहती

"हेलो....हां मोहन...कैसा है बेटा ...
" मां ने फोन उठाते ही हमेशा की तरह पहला प्रश्न पूछा...

"ठीक हूँ मां....मोहन ने खुद को संयत करते हुए जवाब दिया ...
 पर मां तो मां ही होती हैं ना...एक पल में मां ने भांप लिया कि मोहन के मन में कोई तो उथल पुथल मची हुई है 

"और सुना बहू बच्चे ठीक है....
 कितने दिन हो गये तुझे देखे....
जब से तेरी नौकरी दूसरे शहर मे लगी है तरस गई हूँ तुझे देखने को....
टाईम निकल कर आजा जल्दी....

"जी मां....
जल्दी ही आऊंगा...
 " छोटा सा प्रत्युतर!

" आज उदास क्यूँ है रे....मां से पूछे बिना रहा ना गया  
मां के प्रेम का जरा सा सहारा पाते ही आक्रोश का ज्वालामुखी सा फूट पड़ा,,,,,

"मां ....वक्त के साथ सुधा में बहुत बदलाव आ गये है.... अब कुछ भी पहले जैसा नही रहा....
 ना तो अब वो मेरा ठीक से ध्यान रखती है ना मेरी पसंद नापसंद का ध्यान रखती है और तो और मेरी पसंद का खाना तक बनाने का समय नही रहा अब उसके पास .... मां आए एम फेड अप नाओ....
मोहन के मन में चल रही सारी उमड़ घुमड़ एक ही झटके में उबल पड़ी....
मां ने ध्यानपूर्वक मोहन की सब बातें सुनी और फिर पूछा 

"और तू,,,, तू नही बदला क्या ....
सच बताना क्या तू सुधा को पहले की तरह समय देता है....

"पर मां....मोहन  को एक पल को कोई जवाब ना सूझा । मां ने गहरी आवाज में अगला प्रश्न दागा-
"क्या तू उसे घुमाने, सिनेमा दिखाने या पहले की तरह शापिंग कराने लेकर जाता है....

"मां उसके पास तो टाईम ही नही है....  
यही तो सबसे बड़ी प्राब्लम है....

"बेटा.... मैं भी इसी दौर से गुजर चुकी हूँ ....
मेरे और तेरे पापा के बीच भी ये खाई पनपी थी... दूरिया इतनी बढ़ गई कि,,,,पर समय रहते तेरी दादी ने सब संभाल लिया....

"क्याssssss मोहन जैसे पलक झपकना ही भूल गया

"बेटा बच्चे होने के बाद पत्नी एक मां भी होती है,,,, 
घर और बच्चों की दोहरी जिंदगी जीते जीते एक पत्नी खो सी जाती है,,,, 
पति शायद इस बात को उतनी गहराई से नही समझ पाते,,,,, 
उन्हें तो बस अपने हिस्से का समय चाहिए होता है,,,,,

"मां,,,,,," 
"याद है जब हम सब साथ रहते थे तो मैं किसी ना किसी बहाने से तुम दोनों को बाहर भेज देती थी और बच्चों को खुद संभाल लेती थी,,,,, 
पर दूसरे शहर में जाकर बहू को किसका सहारा है और फिर,,,,, तू भी उसका साथ नही देगा तो कौन देगा मोहन बेटा...

मां की बातें पल्ले पड़ने लगी,,,, उदासी के घने बादल छटकने लगे,,,,"मैनें कभी इस पॉइंट ऑफ व्यू से तो सोचा ही नही....मोहन को ग्लानि सी अनुभव हुई 

"मां मेरी बुद्धि भ्रष्ट हो गई थी कि अनजाने में क्या क्या सोच गया सुधा के बारे मे,,,,,  मां आज आपने मुझे सही राह ना दिखाई होती तो मेरा तो घर ही,,,,,,

"शुभ शुभ बोल मोहन ....
 प्रेम तो एक गहरा सागर है,,,, इस सागर मे जितना डूबोगे उतना सुख पाओगे....

"मां,,,,थेंक्यू,,,,,
 शर्मिन्दगी सी महसूस हुई मोहन को....
पर मां ने अपना रोल बखूबी निभा दिया था और उथल पुथल का कीड़ा मोहन के मन से निकाल फेंका था....
"सदा सुखी रहो मेरे लाल ....
अब फोन रख और खुश मन और सकारत्मक विचारों के साथ घर जा....सुधा इंतजार करती होगी....

"जी मां.... मोहन की आवाज में लरजती खुशी की लहर महसूस कर चुकी थी मां....

घर पहुँचते ही मोहन ने ऐलान कर दिया- 
"जल्दी से तैयार हो जाओ .... 
आज डिनर बाहर ही करेंगें और आराध्या आज तुम्हारी पसंद की आइसक्रीम भी खायेंगे....

"पर मैनें तो खाना बना लिया... 
आप सुबह भी बिना कुछ खाए चले गये... 
सौरी मोहनजी.....सुधा की रूआंसी आवाज़ और लाल आंखें बता रही थी की वह बहुत रोयी होगी आज...

"सौरी तुम्हे नही मुझे कहना है तुमसे....
 तुम्हे बहुत इग्नोर किया इतने दिन,,,  अब और नही...

मोहन सुधा की आंखों मे झिलमिलाते आँसुओ को जैसे पी जाना चाहता था...

"जाओ जल्दी से मेरी पसंद की नीली शिफोन की साड़ी पहन कर तैयार हो जाओ...
 और हां रेड लिपस्टिक ही लगाना....
अब दोनों के साथ साथ बेटी आराध्या की मुस्कुराहट देखने लायक थी......🙏🙏 
...#Bkarya #Respect #woman

Saturday, July 22, 2023

Husband - wife


A woman went shopping...

At the cash counter, she opened her purse to pay...

The cashier noticed a TV remote in her purse...

He could not control his curiosity and asked, "Do you always carry your TV remote with you?😕"

She replied, "No, not always, but my husband refused to accompany me for shopping today because, of football match, so I took the remote..."

*Moral: Accompany and support your wife in her hobbies...*
🙍🙍🙍🙍🙍🙍🙍

The story continues...😏

The cashier laughed and then returned all the items that lady had purchased...

Shocked at this act, she asked the cashier what he was doing...

He said, "your husband has blocked your credit card..."
😲😲😲😲😲😲

*MORAL: Always respect the hobbies of your husband...*
😒😒😒😒😒😒😒😒

Story continues...

Wife took out her husband's credit card from purse and swiped it...

Unfortunately he didn't block his own card...

*Moral: Don't underestimate the power and wisdom of your WIFE...*

Story continues...

After swiping, the machine indicated, 'ENTER THE PIN SENT TO YOUR MOBILE PHONE'...

*Moral: When a man tends to lose, the machine is smart enough to save him!!!*

Story continues...

She smiled to herself and reached out for the mobile which, rang in her purse...

It was her husband's phone showing the forwarded SMS...

She had taken it with the remote control so that he doesn't call her during her shopping... 

She bought her items and returned home happily... 

*Moral: Don't underestimate a desperate woman!!!*
😷😷😷😷😷

Story continues....

On getting home, his car was gone...
😈😈😈😈😈

A note was pasted on the door... 

"Couldn't find the remote. Gone out with the boys to watch the premiership match... Will be home late... Call me on my phone if, you need something"...
😇😇😇😇

Damn!!!... He left with the house key too!!!

😂😂😂😂

*Moral: Don't try to control your husband... You will always lose...*😯😯😯😯😯😯😯😯

The farmer and the stroke

A Stork of a very simple and trusting nature had been asked by a gay party of Cranes to visit a field that had been newly planted. But the party ended dismally with all the birds entangled in the meshes of the Farmer's net.
The Stork begged the Farmer to spare him.
"Please let me go," he pleaded. "I belong to the Stork family who you know are honest and birds of good character. Besides, I did not know the Cranes were going to steal."
"You may be a very good bird," answered the Farmer, "but I caught you with the thieving Cranes and you will have to share the same punishment with them."

You are judged by the company you keep.

Thanks for reading this story.💞