Saturday, November 14, 2020

कुछ ज़रूरी बातें

हम ऐसे समाज का हिस्सा है दोस्तों
जहां बाप की इज्जत बेटी के हाथ मे होती है 
लेकिन जायदाद के कागजाद बेटे के हाथ मे..
........................................................... 
जब कभी बाप बनोगे तो समझ आएगा 
क्यूं देर रात घर आने पर पापा चिल्लाते है..
........................................................... 
वक्त से पहले हादसों से लड़ा हूँ,
मैं अपनी उम्र से कई साल बड़ा हूँ।
........................................................... 
आज जो दर्द सह रहे हो
कल वो आपकी ताकत होगी। 
........................................................... 
शब्दों का वजन तो बोलने के भाव से पता चलता है, 
बाकि Welcome तो पायदान पर भी लिखा होता है !!
Be positive

✤Join:

Wednesday, November 4, 2020

दया पर संदेह

🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿

*👇👇 आज का प्रेरक प्रसंग 👇👇*

                 *!! दया पर संदेह !!* 
०००००००००००००००००००००००००००००००००

एक बार एक अमीर सेठ के यहाँ एक नौकर काम करता था। अमीर सेठ अपने नौकर से तो बहुत खुश था, लेकिन जब भी कोई कटु अनुभव होता तो वह ईश्वर को अनाप शनाप कहता और बहुत कोसता था।

एक दिन वह अमीर सेठ ककड़ी खा रहा था। संयोग से वह ककड़ी कच्ची और कड़वी थी। सेठ ने वह ककड़ी अपने नौकर को दे दी। नौकर ने उसे बड़े चाव से खाया जैसे वह बहुत स्वादिष्ट हो।

अमीर सेठ ने पूछा– "ककड़ी तो बहुत कड़वी थी। भला तुम ऐसे कैसे खा गये ?"

नौकर बोला– "आप मेरे मालिक हैं। रोज ही स्वादिष्ट भोजन देते हैं। अगर एक दिन कुछ बेस्वाद या कड़वा भी दे दिया तो उसे स्वीकार करने में भला क्या हर्ज है ?

अमीर सेठ अपनी भूल समझ गया। अगर ईश्वर ने इतनी सुख – सम्पदाएँ दी है और कभी कोई कटु अनुदान या सामान्य मुसीबत दे भी दे तो उसकी सद्भावना पर संदेह करना ठीक नहीं।

वह नौकर और कोई नहीं, प्रसिद्ध चिकित्सक हकीम लुकमान थे।

*शिक्षा:-*
असल में यदि हम समझ सकें तो जीवन में जो कुछ भी होता है, सब ईश्वर की दया ही है। ईश्वर जो करता है अच्छे के लिए ही करता है।
 
*सदैव प्रसन्न रहिये।*
*जो प्राप्त है, पर्याप्त है।।*
✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️




✤Join:

इन पांच लघु कहानी से समझे

*इन पांच लघु कहानी से समझे*

*उपभोगवाद की हकीकत*

1.
सर में भयंकर दर्द था सो अपने परिचित केमिस्ट की दुकान से सर दर्द की गोली लेने रुका।
दुकान पर नौकर था, उसने मुझे गोली का पत्ता दिया ,
तो उससे मैंने पूछा गोयल साहब कहाँ गए हैं ,
*तो उसने कहा साहब के सर में दर्द था ,*
*सो सामने वाली दुकान में कॉफी पीने गये हैं।*
अभी आते होंगे!

मैं अपने हाथ मे लिए उस दवाई के पत्ते को देखने लगा.?
🤔🤔

2.
माँ का ब्लड प्रेशर और शुगर बढ़ा हुआ था ,
सो सवेरे सवेरे उन्हें लेकर उनके पुराने डॉक्टर के पास गया।
क्लिनिक से बाहर उनके गार्डन का नज़ारा दिख रहा था ,
जहां डॉक्टर साहब योग और व्यायाम कर रहे थे।
मुझे करीब 45 मिनिट इंतज़ार करना पड़ा। 
कुछ देर में डॉक्टर साहब अपना नींबू पानी लेकर क्लिनिक आये ,
और माँ का चेक-अप करने लगे।
उन्होंने मम्मी से कहा आपकी दवाइयां बढ़ानी पड़ेंगी ,
और एक पर्चे पर करीब 5 या 6 दवाइयों के नाम लिखे।
उन्होंने माँ को दवाइयां रेगुलर रूप से खाने की हिदायत दी।
बाद में मैंने उत्सुकता वश उनसे पूछा कि...
क्या आप बहुत समय से योग कर रहे हैं.?

तो उन्होंने कहा कि...
*पिछले 15 साल से वो योग कर रहे हैं ,*
*और ब्लड प्रेशर व अन्य बहुत सी बीमारियों से बचे हुए हैं!*

मैं अपने हाथ मे लिए हुए माँ के उस पर्चे को देख रहा था ,
जिसमे उन्होंने BP और शुगर कम करने की कई दवाइयां लिख रखी थी.?
🤔🤔

3.
अपनी बीवी के साथ एक ब्यूटी पार्लर गया।
मेरी बीवी को हेयर ट्रीटमेंट कराना था ,
क्योंकी उनके बाल काफी खराब हो रहे थे।
रिसेप्शन में बैठी लड़की ने उन्हें कई पैकेज बताये और उनके फायदे भी।
पैकेज 1200 से लेकर 3000 तक थे।
कुछ डिस्काउंट के बाद मेरी बीवी को उन्होंने 3000 रु वाला पैकेज 2400रु में कर दिया।
हेयर ट्रीटमेंट के समय उनका ट्रीटमेंट करने वाली लड़की के बालों से अजीब सी खुशबू आ रही थी।
मैंने उससे पूछा कि आपने क्या लगा रखा है ,
कुछ अजीब सी खुशबू आ रही है।

तो उसने कहा ---
*उसने तेल में मेथी और कपूर मिला कर लगा रखा है ,*
*इससे बाल सॉफ्ट हो जाते हैं और जल्दी बढ़ते हैं।*

मैं अपनी बीवी की शक्ल देख रहा था ,
जो 2400 रु में अपने बाल अच्छे कराने आई थी।
🤔🤔

4.
मेरी रईस कज़िन जिनका बड़ा डेयरी फार्म है, उनके फार्म पर गया।
फार्म में करीब 150 विदेशी गाय थी ,
जिनका दूध मशीनों द्वारा निकाल कर प्रोसेस किया जा रहा था।
एक अलग हिस्से में 2 देसी गाय हरा चारा खा रही थी।
पूछने पर बताया.. .
*उनके घर उन गायों का दूध नही आता ,*
*जिनका दूध उनके डेयरी फार्म से सप्लाई होता है।*
बल्कि परिवार के इस्तेमाल के लिए ...
*इन 2 देसी गायों का दूध, दही व घी इस्लेमाल होता है।*
 
मै उन लोगों के बारे में सोच रहा था ,
जो ब्रांडेड दूध को बेस्ट मानकर खरीदते हैं।
🤔🤔

5.
एक प्रसिद्ध रेस्तरां जो कि अपनी विशिष्ट थाली और शुद्ध खाने के लिए प्रसिद्ध है ,
हम खाना खाने गये।
निकलते वक्त वहां के मैनेजर ने बडी विनम्रता से पूछा-
सर खाना कैसा लगा, हम बिल्कुल शुद्ध घी तेल और मसाले प्रयोग करते हैं ,
हम कोशिश करते हैं बिल्कुल घर जैसा खाना लगे।
मैंने खाने की तारीफ़ की तो उन्होंने अपना विजिटिंग कार्ड देने को अपने केबिन में गये।
काउंटर पर एक 3 डब्बों का स्टील का टिफिन रखा था।
एक वेटर ने दूसरे से कहा--
"सुनील सर का खाना अंदर केबिन में रख दे ,
बाद में खाएंगे"। 
मैंने वेटर से पूछा क्या सुनील जी यहां नही खाते?
तो उसने जवाब दिया--
*"सुनील सर कभी बाहर नही खाते ,*
*हमेशा घर से आया हुआ खाना ही खाते हैं"*

मैं अपने हाथ मे 1670 रु के बिल को देख रहा था।
🤔〽️✌️🤔

👇🏾
ये कुछ वाकये हैं जिनसे मुझे समझ आया कि .. 
*हम जिसे सही जीवन शैली समझते हैं ..*
*वो हमें भृमित करने का जरिया मात्र है।*

*हम कंपनियों के ATM मात्र हैं।*
*जिसमें से कुशल मार्केटिंग वाले लोग मोटा पैसा निकाल लेते हैं।*

*अक्सर जिन चीजों को हमे बेचा जाता है ,*
*उन्हें बेचने वाले खुद इस्तेमाल नही करते।*
~~~~~~~~~~~~~~~~~~

  
कृपया इसे एक बार पढें।


✤Join:

Sunday, November 1, 2020

Behind every successful man,

 

A group of tourists was visiting a crocodile farm and they were in a floating structure in the middle of a crocodile lake. The owner of the farm shouted: "Whoever jumps into the water and swims to shore, will receive 10 million dollars. The silence was deafening.

Suddenly, a man jumped into the water. He was chased by crocodiles, but with great luck he was unharmed. The owner announced: "We have a winner!!!".

After receiving their reward, the man and his wife returned to the hotel room. The man tells his wife: "I did not jump in myself ... Someone pushed me !!!"

His wife smiled and said coldly: "It was me!"

Moral of the story: "Behind every successful man, there is always a woman to give him a little push" ... 🤣😂🤣



✤Join:

Red berry

Mary ate a blueberry. She loved blueberries. Then she ate a blackberry. She loved blackberries. Then she ate a strawberry. She loved strawberries. Mary was confused. A blueberry is blue, so you call it a blueberry. A blackberry is black, so you call it a blackberry. A strawberry is red. So, why don't you call it a redberry? Mary asked her mom. Her mom didn't know. She asked her dad. Her dad didn't know. She asked her little brother. "Because a red berry is a cherry!" her brother said.

✤Join: